नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम हैं कपिल और आज की इस Post में हमनें कुछ Unique Yadav Status का Collection किया है वो भी Hindi & English दोनों भाषाओं में।
दोस्तों, यादवों को यदुवंशी और अहीर नाम से भी जाना जाता हैं।
यदुवंशी का अर्थ हैं : महाराज यदु के वंशज
अहीर संस्कृत भाषा का पिछड़ा हुआ शब्द हैं जिसका अर्थ हैं निडर
ज्यादातर यादव उत्तर भारत से पाए जाते हैं जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली। हरियाणा और राजस्थान में इन्हें Rao Sahab के नाम से भी बुलाया जाता हैं।
यहाँ तक कि हरियाणा राज्य का नाम भी अहीरो के नाम पर ही हैं।
हरि + आयन
हरि का अर्थ हैं भगवान विष्णु और आयन का अर्थ हैं घर
अथार्थ भगवान विष्णु / कृष्ण का घर
महाभारत के समय भगवान श्री कृष्ण जो विष्णु जी स्वरूप है वो यहाँ आये थे इस प्रकार हरियाणा का नाम उन्ही के नाम पर है और भगवान श्री कृष्ण ने अहीर वंश में जन्म लिया था।
इसीलिए आज की इस Post में हमने Yadav भाइयों के लिए कुछ Unique Status और Photos Create की है यकीनन आपको इस प्रकार के Status & Wallpaper दूसरी किसी भी Website पर नहीं मिलने वाले हैं। तो मैं उम्मीद करता हूं आपको ये Yadav Status जरूर पसंद आएंगे, अगर आपको ये Status / Photos पसंद आए तो अपने Friends के साथ Share जरूर करें।
Yadav Status
हम यादव चीते हैं
दुश्मनों का खून पी कर जीते हैं
Yadav वो हस्ती है
जिसकी Hobby सिर्फ मौज मस्ती हैं।
तेरी अकड मेरे परों की धूल,
Yadav हूँ बेटा ये मत भूल…!!
पैसों का घमंड नही है
Yadav होने का घमंड है
जहाँ Matter बड़े होते है
वहाँ यादव खड़े होते है!
यादव के पुत्त
थोडे सीधे थोडे ऊत
जब यादव नाम की राग लागे,
तो पानी में भी आग लागे हैं..
ना होवे यादव की होड
चाहे कर लेना खर्च करोड
Yadav status in Hindi
अंदाज़ कुछ अलग है हम अहीरों का
सबको Attitude रखने का शौक है,
और हमको Attitude तोड़ने का
Yadav खुद नहीं सोचता
दूसरो को मजबूर करता है
सोचने के लिए
Yadav की बोली और
बंदूक की गोली
हमेशा Powerful होती है
तेरा यो Ego तो दो दिन की कहाणी सै
अर महारा Attitude तो
बचपन त खानदानी सै
अकड़ तो छोटे मोटे दिखाया करैं
यादव के बालक तो
सीधा गदर मचाया करैं
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी यादव से उलझेगा,
बस सीधा तबाह होगा
Ahir Status
चौड़ी छाती वीरों की
असली जाति अहीरों की
हम पत्थर नहीं फौलाद हैं
हम अहीरों की औलाद हैं ।
जिन कामा पै सरकारी बैन है
अहीर उन कामा का फैन है ।।
Ahir का दिल नरम
अर दिमाग गर्म होया करअ।
अहीर नाम है उस इंसान का
जो पक्का है अपने ईमान का
Yadav Quotes
जिस उम्र में तन्ने घास काटी है
उस उम्र में यादव ने जेल काटी है
पैसों का घमंड नही है
Yadav होने का घमंड है
लोग प्यार में पागल स
ओर हम यादव दोस्ती म
यादव Cute ना होया करे
हाम तो कसुत होया करे
Yadav Shayari
यादव के स्टेटस मैं जोर है
इसलिए तो सारी दुनिया
में यादवो का शोर है…
मान लिया तेरा टैम कीमती है,
पर यो यादव भी
बार बार नहीं मिल्या करता !!
बहम ना पालियो इब यादव नै रोक दयांगे ,
जो भी साला आगै अड़ेगा,
छाती मै पीतल ठोक दयांगे ।
हम यादव भी शरीफ बनकर
जीना चाहते है, पर शराफत से
अपना 36 का आकडा है,
ताश के पत्तो मे ईक्का
और जिन्दगी मे यादव का सिक्का चलता है ||
यादव स्टेटस
यादव हु यादव ही रहुँगा
Hello – Hey नहीं
सीधा राम – राम ही कहुँगा
Yadav के बालक सा
ना तो दिल कमजोर है
ना लठ
मगरमछ की पकड़
अर यादव की अकड़
ठाडी होया करै।
Yadav के Status मैं जोर है
इसलिए तो सारी दुनिया में
यादव समाज का शोर है
ना करते बुरे काज
हमें है यादव होने पर नाज़
सबसे आगे यादव समाज
Yaduvanshi status
चिर के बहा दो लहू
दुश्मनों के सीने का,
यही तो अंदाज है
यादव होकर जीने का..!
धमकियाँ तो डरपोक लोग देते है,
हम तो यादव है..
सीधा धमाका करके,
दहशत फैलाते हैं…
कुंडली में शनि,
मन में Money और
यादव से दुश्मनी
तीनों हानिकारक है…
बस इतनी सी बात पर,
हमारा परिचय तमाम होता है,
हम यादव उन रास्तों पर नहीं चलते,
जो रास्ता आम होता है…!!
Yadav Attitude Status
ठण्ड उनको लगती है,
जिनके कर्मो में दाग है
हम तो यादव हैं,
हमारे खून में भी आग है
जलते है तो जलने दो बुझना
मेरा काम नही
जलाकर राख न कर दु
तो यादव मेरा नाम नही
यादव का छोरा हु
कुछ तो खास करूँगा
लडाई झगड़े म के धरया स
सीधा नाश करूँगा
यादव की यारी
सबसे न्यारी
अच्छी लगे
देशभक्ति और ईमानदारी
ना 16 का डोला
ना 46 की छाती
घर मे घुस के मारेंगे बेटा
क्योकी यादव स म्हारी जाति
यादव स्टेटस शायरी
Yadav की स्टाइल और
Ahir लूक देखकर अच्छे
अच्छे डर जाते हैं,
क्यूंकी India में Fogg नहीं
Yaduvanshi का खौफ चलता है.
जन्मी हूँ यादव जात में,
अहीर होने का
अभिमान करूँ ।
बेटी हूँ जिस प्रजापति की मैं ,
उस पगड़ी का सम्मान करूँ ।
खून अभी वो ही है
ना ही शोक बदले
ना ही जूनून,
सून लो फिर से,
दुनिया बदल गयी है
लेकिन यादव का रूतबा नही..
भाइयों आज की Post में हम आपके लिए लाए थे Yadav status / quotes आशा करते है कि आपको ये Yadav status पसंद आये होंगे।
इन Yadav / Ahir status images का इस्तेमाल आप अपने WhatsApp status , Facebook & Instagram story को unique बनाने के लिए कर सकते हैं,
अगर आपको ये Yadav quotes पसन्द आये हो तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे। इसके साथ ही अगर आपके पास भी कुछ Unique Yadav Shayari हो तो हमें Comment में लिखकर जरूर बताए या फिर Social Media पर Follow करके भी आप अपने Status हम तक पहुँचा सकते हैं। अगर हमें आपके Status पसन्द आएंगे तो निश्चित रूप से इसे अपने संग्रह में शामिल करेंगे। अगर आपको ये Yadav Quotes अच्छे लगें हो तो आप हमारी Website Newsbeats.in को Home Screen पर Add कर लीजिए ताकि जब भी आपको किसी Quotes की जरूरत पड़े तो आप सीधे हमारी Website Newsbeats.in से उसे Download कर सके।