सत्य वचन : सत्य वचन कोट्स

इस पोस्ट में ऋषि मुनियों के द्वारा कहे गये सत्य वचनो का संग्रह है। ये सत्य वचन कोट्स आपके विचार और व्यवहार को सुधारने में सहायक हैं। यहाँ पर दर्शाए गए सत्य वचन / अनमोल वचन की कीमत अमूल्य है इन्हें अगर जीवन में शामिल किया जाए तो ये जीवन को एक सकारात्मक दिशा देने में सहायता करेंगे। यहाँ पर दिए गए Satya vachan काफी यूनीक हैं, इस प्रकार के वचन आपको किसी दूसरी वेबसाइट पर नही मिलेंगे।

इंसान यह सोचता है की उड़ने को पर मिलता तो कितना अच्छा होता लेकिन परिंदा सोचता है की रहने को घर मिलता तो कितना अच्छा होता

जिसके पास हाथ है वो हाथों में महंगी घड़ियों की चाह रखता है
लेकिन जिसके पास हाथ ही नहीं होगा वह किस चीज़ की चाह रखता होगा ? हाथ या घड़ी ?
इसलिए जो है उसके लिए ऊपर वाले को शुक्रिया जरुर करें।

एक साधू के द्वारा कहे गए
Satya vachan-अमीरों का आधा धन वे ये बताने में खर्च कर देते हैं की वे वास्तव में अमीर हैं।

कौन हिसाब रखे किसको कितना दिया,और कौन कितना बचायेगा, इसलिए ईश्वर ने आसान गणित लगाया, सबको खाली हाथ भेज दिया खाली हाथ ही बुलायेगा !

कोयल हमेशा अपनी वाणी ही बोलती है, इसलिए आज़ाद उड़ती हैं लेकिन तोता हमेशा दूसरे कि भाषा बोलता है, इसलिए जीवन भर कैद में रहता है इसलिए हमेशा अपनी वाणी और अपने आप पर विश्वास करें।

आज का कटु-सत्य चार सम्बन्धी साथ में तभी होते हैं जब पाँचवा कंधे पर हो

खुद को अपने नज़र में उठाना सीखो क्योंकि यहाँ भगवान तक को नहीं छोड़ा जाता

अपने जीवन में ऐसे इंसान को कभी दूर मत करना जो सलाह कड़वी देता हो लेकिन दुःख में मरहम भी बनता हो

जीवन में किसी का भला करोगे तो लाभ होगा क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है, जीवन मे किसी पर दया करोगे तो वो याद करेगा क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।

जब भी खुद पर ज्यादा अभिमान होने लगे तो एक बार श्मशान पर गौर जरुर करें ऐसे असंख्य लोग राख बने पड़े हैं।

जीवन का बेहतरीन शिक्षक वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सीखा सकता है वो कोई नहीं सीखा सकता

बाल्टी जब गहरे कुवें में जाती हैं तो
भर कर वापस आती है।
ठीक उसी प्रकार जीवन के इस कुवें में
जो शालीन होता है वही ख्याति पाता है।।

सबसे अच्छा पाठ बुरा वक़्त और स्वास्थ्य सीखा सकता हैं स्वास्थ्य अच्छा हो तो वक़्त की कीमत समझ आती हैऔर वक़्त अच्छा हो स्वास्थ्य की कीमत समझ आती है।

जीवन में अगर अच्छे संबंध पाना हो तो
अपने संबंधो में सच्चाई की मिठास जरुर घोलियें क्योंकि सच्चाई और सच्चे संबंध हमेशा कायम रहता है।

उम्मीद करता हूं कि आपको ये कोट्स पसन्द आये होंगे, अगर आपको ये सत्य वचन अच्छे लगें हो तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम कपिल तेतरवाल हैं और मैं एक कॉलेज स्टूडेंट हूँ। पढ़ाई के साथ साथ मुझे कोट्स और शायरी लिखना बहुत पसंद हैं। इसलिए मैं मेरे कोट्स को Newsbeats पर प्रकाशित करता हूँ।

Leave a Comment