Tuesday

22-04-2025 Vol 19

RSS status : RSS Quotes in Hindi

तो क्या सोच रहे हैं आप लोग, मैं जानता हूं की आप लोग भी कहीं ना कहीं RSS Status को ढूंढ रहे हैं ताकि आप अपने अंदर की हिंदुत्व की भावनाओं और RSS के प्रति निष्ठा को स्टेटस के माध्यम से दूसरों के साथ भी शेयर कर सके।
इसीलिए आज की इस पोस्ट में हमने कुछ RSS Status और भगवा धारी कुछ Photos का कलेक्शन किया है वह भी हमारी मातृभाषा Hindi में और उम्मीद करते हैं आपको ये RSS Status बहुत ही पसंद आएंगे।
दोस्तों आपकी तरह मैं भी एक कट्टर हिंदू हूं और मैं भी दिल से चाहता हूं कि हिंदुत्व का परचम चारों दिशाओं में फैले इसीलिए आज यह पावरफुल पोस्ट लिख रहा हूं
भारत में आए दिन चोरी, डकैती, बलात्कार, लूटपाट और ठगी के मामले सामने आते ही रहते हैं तो मैं चाहता हूं कि इन लोगों को आर एस एस के बारे में बताऊँ ताकि ये लोग RSS Join करें और इनके विचारों में भी कोई बदलाव आए और ये लोग भी देश के लिए कुछ अच्छा कार्य करें।

RSS status

खून अपना गरम हैं,
क्योंकि हिन्दू अपना धर्म हैं।

rss status

जो देश को चाहते हैं
वो और कुछ नहीं चाहते

rss status in hindi

हिन्दू होना भाग्य हैं,
पर कट्टर हिन्दू होना सौभाग्य हैं।

rss quotes

RSS Shayari

नफरत नहीं हम प्रेम के आदि हैं,
मुझे गर्व हैं की
हम हिन्दूत्व वादी हैं।

RSS Quotes image

जिस दिन हिंदुत्व का बाण
एकता के धनुष पर तन जाएगा
एक पल की भी देरी ना होगी
भारत हिन्दू राष्ट्र बन जाएगा।

rss status photo

हर घर भगवा छाएगा
रामराज्य फिर आएगा
एक ही नारा एक ही नाम
जय श्री राम, जय श्री राम

rss status photo

RSS Quotes in Hindi

एक नहीं, दो बार नहीं
हम हर बार यही दोहराएंगे
सौगंध राम की खाते हैं
हम भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे

rss status

किसी ने पूछा :- कभी RSS वालो को मस्जिद जाते हुए देखा है ?
मैंने कहा :- एक बार बाबरी मस्जिद गए थे।
उसके बाद कोई जाने ही नहीं देता

rss funny status jokes

RSS Quotes

अगर आप लिख सकते हैं तो लिखिए
बोल सकते हैं तो बोलिये
और चील्ला सकते हैं चिलाइये
अगर ये तीनों ही काम नहीं कर सकते
तो जो चील्ला रहा है
उसके साथ खड़े हो जाइये।

quotes of rss

तो हिन्दू भाइयों बताओ आपको ये RSS Quotes कैसे लगें ? मैं तो उम्मीद कर रहा हूँ की आपको जरूर पंसद आये होंगे और आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी Share करना चाहेंगे। दोस्तों आप इन Status को Copy करके Social media पर अपनी Photo के साथ Upload कर सकते हैं या फिर हमनें जो Photo Edit की है आप उन को Download करके भी अपने Social media Accounts पर Upload कर सकते हैं।
धन्यवाद!

a farmer sitting in a field of green plants with kisan credit card
Top 10 Online Earning Methods for 2023

Mohd Kaleem

Hi, My name is Mohd Kaleem (Hindi Content Writer and Social Media Specialist).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *