Monday

21-04-2025 Vol 19

KGF 2 के सितारों से वसूली तगड़ी रकम मेकर्स की कर दी जेब ढीली

सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2) की रिलीज में बस कुछ ही समय बाकी है हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। इसके पहले पार्ट की जबदस्त सफलता को देखते हुए सीक्वल को बड़े स्तर पर बनाया गया है। यहां तक कि लीड एक्टर्स यश और संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मेकर्स से भारी-भरकम फीस की डिमांड की है। आइए जानते हैं KGF के किस स्टार ने अपने रोल के लिए कितनी रकम वसूली है।

गौरतलब है कि ‘केजीएफ चैप्टर 1’ साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसे पूरे देशभर से खूब प्यार मिला। साउथ के साथ-साथ नॉर्थ में भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली कन्नड़ फिल्म भी बनी, जिसने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। KGF: Chapter 2 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज हो रही है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म को 50 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिल सकती है।

KGF chapter 2 star cast fees

यश30 करोड़
संजय दत्त9 करोड़
रवीना1.5 करोड़
श्रीनिधि1.5 करोड़
प्रकाश राज80 लाख
KGF chapter 2

Apil Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अपील कुमार हैं मैं एक कॉलेज स्टूडेंट हूँ। मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद हैं। मैं हर फिल्म का पहला एपिसोड देखकर उसका Review Newsbeats पर डालता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *