जाट बुद्धिजीवियों ने जाट को परिभाषित करने के लिए अंग्रेजी में इसको इस प्रकार संधिच्छेद किया हैं।
JAT Full Form
J का अर्थ Justice अर्थात् न्यायप्रिय,
A का अर्थ Action अर्थात् कर्मशील,
T का अर्थ Truthful अर्थात सत्यवादी।
इन तीनों गुणों के मिलने पर सम्पूर्ण जाट कहलाता हैं।
सारे संसार में मुख्य तौर पर जाट के दो ही रूप रहे हैं। किसान और सैनिक इन दोनों ही कार्यों से Jaat के चरित्र का निर्माण हुआ हैं। किसान ईश्वर नाम को प्रस्तुत करने वाला गुण हैं और यह विडम्बना ही रही है कि ईश्वर की विपदाओं को सबसे अधिक इसी ने झेला हैं लेकिन इन्सानी अत्याचार या सामाजिक व्यवहारिक ढाँचे से अत्याचारों में घिरा हैं सैनिक इन्सानी अत्याचार व हमलों का घोर प्रतिवादी रहा हैं लेकिन अनुशासनप्रियता के साथ-साथ विजय उसके जीवन का अंतिम लक्ष्य रहा है किसान और सैनिक दोनों ही कार्य अकेले न होकर एकजुट व् संगठित होकर करने वाले रहे इसलिए एक – जुटता से ही जट और जाट कहलाए। इसी कारण जाट का चरित्र Justice Action Truthful बना तथा इसी बल पर इस कौम ने प्राचीन समय में संसार की बड़ी-बड़ी लड़ाइयां लड़ी और लगभग दो तिहाई संसार पर राज किया।
अन्य जातियां जैसे ब्राह्मण, चमार, खाती, नाई, सुनार इत्यादि जाटो के गांव में रहकर उन्हीं की मेहनत पर अपना पेट पालते थे। इसलिए केवल मात्र जाट कौम को ही देवता अथार्त जाट देवता (Jaat Devta) कहा जाता हैं।
स्वामी दयानन्द महाराज आर्यसमाज के संस्थापक ने जाट को जाट देवता कहकर अपने प्रसिद्ध ग्रंथसत्यार्थप्रकाश में सम्बोधन किया है।
देवता का अर्थ है देनेवाला
उन्होंने कहा कि संसार में जाट जैसे पुरुष हों तो ठग रोने लग जाएं । साथ ही जाटों से जुडी एक कहावत मशहुर है की
आगे सोचे दुनिया और पीछे सोचे जाट !
यानी दुनिया के दुसरे लोग तो कहने से पहले सोचते है पर जाट कहने के बाद सोचता है और यह जाटों की सबसे बड़ी खामियों में से एक है जिसे अब दूर करना है!
जाट के अंदर ईमानदारी कूट कूट कर भरी होती है इसीलिए केवल जाट ही एक ऐसी कौम है जिसमें पिता मरने से पहले अपने पुत्र को बताता है की किस किस का कितना कर्ज उसे चुकाना है! इस बात को हम एक और प्रसंग से साबित करना चाहते है जो इस प्रकार है – सन 1977 में चौधरी चरण सिंह एक विशाल रैली को पलवल हरयाणा में सम्बोधित कर रहे थे उन्होंने उस सभा में एलान किया था की मेरा बेटा अजित सिंह विदेश में पढाई कर रहा है और उसने गरीबी नहीं देखी है, अगर कभी जिंदगी में मेरे मरने के बाद वह आपसे वोट मांगने आये तो उसे वोट मत देना क्योंकि वह आपका भला नहीं कर सकता! ऐसा आज तक किसी और जाति के किसी भी नेता और राजनेता नहीं कहा है और भविष्य में भी इस बात की सम्भावना बहुत कम है।
इसलिए आज की इस पोस्ट में हमने Jaat भाइयों के लिए कुछ Wallpaper तथा Photos निर्मित की है। इस पोस्ट में हमने जाट समाज के गौरव को बढ़ा देने वाले Wallpaper का कलेक्शन किया है और यकीनन ये Wallpaper & Logo आपको जरूर पसंद आएंगे क्योंकि ऐसा कलेक्शन आपको दूसरी किसी भी वेबसाइट पर देखने को नहीं मिलेगा।
Jaat Photo
Jaat Wallpaper
Jaat Desktop Wallpaper
Jaat Photo Download
Jaat status photo
Jaat image Download
Jaat Pictures
Jaat Logo
Jaat photo download
तो जाट भाइयों आपको ये Jaat photos कैसी लगी हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताना। यह फोटो हमने बहुत ही सावधानी पूर्वक बनाई थी फिर भी अगर कोई हमसे गलती हो जाती है तो आप हमें वह कमेंट में लिख कर बता सकते हैं हम तुरंत उसमें सुधार कर लेंगे।
हमारी वेबसाइट पर बहुत सारे स्टेटस और शायरियां उपलब्ध है जैसे जाट स्टेटस, राजस्थानी स्टेटस, हरयाणवी स्टेटस, तो आप उन्हें भी पढ़ सकते हैं।
धन्यवाद!,