Monday

21-04-2025 Vol 19

इस 10 रुपये से कम के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, 77 फीसद होगा मुनाफा, एक्सपर्ट्स बोले-खरीदो

वोडाफोन आइडिया में भारत सरकार सबसे बड़ी शेयरहोल्डर होगी। इस अपडेट के बाद शेयर में आज 10 पर्सेंट का अपर सर्किट लग गया है। क्योंकि, भारत सरकार ने वोडाफोन आइडिया (Vi) के बकायास्पेक्ट्रम ऑक्शन ड्यूज़ (36,950 करोड़ रुपये) को इक्विटी शेयर्स में बदलने का फैसला किया है। इस अपडेट के बाद इसके शेयर खरीदने की लूट मची हुई है। एनएसई पर ऑर्डर बुक में 57,03,98,037 शेयर खरीदने के लिए दांव पर लगे हैं, लेकिन कोई बेचने को तैयार नहीं है।

48.99% हो जाएगी सरकार की हिस्सेदारी

अब वोडाफोन-आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी 22.60% से बढ़कर 48.99% हो जाएगी। कंपनी को 3,695 करोड़ शेयर्स (10 रुपये फेस वैल्यू के) जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। सितंबर 2021 के टेलीकॉम सुधार पैकेज के तहत उठाया गया यह कदम वोडाफोन आइडिया के वित्तीय बोझ को कम करने और कंपनी को स्थिरता देने के लिए है। अब सरकार कंपनी में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर होगी।

शेयर प्राइस ट्रेंड

आज शेयर 10 पर्सेंट की अपर सर्किट के साथ 7.48 रुपये पर पहुंच गया है। इससे पहले 28 मार्च को Vi का शेयर 1.73% गिरकर 6.81 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52-वीक लो (नवंबर 2024): 6.60 रुपये है जबकि, 52-वीक हाई (जून 2025) 19.15 रुपये है। पिछले 1 साल में यह 46.57% टूट चुका है। जबकि, इस साल अबतक 6.62 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है।

77 फीसद होगा मुनाफा, एक्सपर्ट्स बोले-खरीदो

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वोडाफोन आइडिया के शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग की पुष्टि की है, जिसमें 77 फीसद तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि वोडाफोन आइडिया की इक्विटी समर्थित रिकवरी इंडस टावर्स के कैश फ्लो आउटलुक को बढ़ा सकती है, क्योंकि एक प्रमुख किरायेदार वीआई को टावर किराये के भुगतान को पूरा करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

क्या है कंपनी की भविष्य की योजनाएं

लाइव मिंट के मुताबिक Vi अगले 3 साल में 50,000-55,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसका 90% भारतीय आबादी तक 4G कवरेज बढ़ाने का लक्ष्य। वहीं, 5G एक्सपांशन पर भी फोकस।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Mohd Kaleem

Hi, My name is Mohd Kaleem (Hindi Content Writer and Social Media Specialist).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *