Monday

21-04-2025 Vol 19

Happy Sawan Wishes : सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं

Happy Sawan Wishes : सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं

भगवान शिवशंकर का पसंदीदा मास यानि सावन 25 जुलाई से शुरु हो रहा है। सावन के पहले दिन सोमवार पड़ने से इसका महत्‍व और भी बढ़ गया है। भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए सबसे बड़े पर्वों में से एक हैं सावन के सोमवार। हर साल की तरह इस बार भी शिवभक्‍त सावन महीने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोमवार के दिन लोग उपवास करते हैं और शिवालय में जाकर दूध, दही, शहद से शिवलिंग का अभिषेक करके बेलपत्र, फल, फूल आदि भगवान को अर्पण करते हैं। इस साल कोरोना संकट के कारण देश के ज्‍यादातर इलाकों में मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं। ऐसे में घर पर रहकर ही सावन की विधिवत पूजा करें और सभी को भेजें सावन की शुभकामनाएं भेजे ताकि आप के साथ ही आपके अपनों पर बरसे भगवान शिवशंकर की कृपा। शास्त्रों में सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना के लिए होता है। सोमवार के दिन व्रत रखने से भोले शंकर अपने भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं। इस साल पूरे श्रावण मास में 25 जुलाई और 02, 09, 16 अगस्त को सोमवार है। ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से जीवन से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है। इस बार सावन महीने में 4 सोमवार है।
सावन का पहला सोमवार इतना खास है इसीलिए आज की इस Post में हमने सावन की शुभकामनाएं और महादेव के Quotes का Collection किया वो भी images के साथ तो आप इन images को अपने friends को Whatsapp और Facebook पर भेज सकते हो।

Sawan Wishes Image

सावन के पहले सोमवार की हार्दिक बधाई
happy sawan wishes in hindi
happy sawan image

Sawan Quotes in Hindi

तिलक धारी सब पे भारी,
“हर हर महादेव” पहचान हमारी,


तेज धुप में छाव की छाया
बाकि सब महादेव की माया


चिंता नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।


सुख दुःख नहीं मौज में है,
हम महादेव की खोज में है||


हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही हम सबका पालनहार है||

Sawan Status

पागल सा बच्चा हूँ,
पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ,
पर महादेव का दीवाना हूँ,


हम महाकाल नाम की शमा के
छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे
हम तो महादेव के दिवाने है.


भांग से सजी है सूरत
तेरी करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी
भी लाल तभी दिखेगे महाकाल,


दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी,
सारा ख़ज़ाना छोड़ दिया,
महादेव के प्यार मे दीवानों ने,
राज घराना छोड़ दिया,


ना किसी के अभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
हम भक्त हैं महादेव के,
सिर्फ उनके नशे में जीते हैं|

सावन के पहले सोमवार की इमेज

सावन के पहले सोमवार की इमेज
sawan first monday image
sawan 2020
mahadev

Happy Sawan SMS

सभी देशवासियों को सावन के पहले सोमवार की हार्दिक बधाई


ना गिनकर देता है,
ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा महादेव देता है,
दिल खोल कर देता है,


अकाल मौत वो मरे,
जो काम करे चंडाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महादेव का


गरज उठे गगन सारा
समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा,


ये कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई हैं,
फैली हैं जो सुगंध हवा में,
जरूर महादेव ने चिलम जलाई हैं।


आंधी तूफान से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं|
वो मौत देखकर भी हंसते हैं,
जिनके मन में महादेव बसते हैं||


  • महादेव स्टेटस
  • महादेव Wallpaper
  • Mohd Kaleem

    Hi, My name is Mohd Kaleem (Hindi Content Writer and Social Media Specialist).

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *