नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम हैं कपिल और आज की इस Post में हमनें कुछ Unique Gujjar Status का Collection किया है वो भी Hindi & English दोनों भाषाओं में।
दोस्तों, माना जाता है कि गुर्जर ( Gurjar ) संस्कृत शब्द है । जिसका अर्थ शत्रु विनाशक होता है ।
गुर्जर , गुज्जर , गूजर , गोजर , गुर्जर , गूर्जर और वीर गुर्जर नाम से भी जाना जाता है । प्राचीन महाकवि राजशेखर ने गुर्जरों को रघुकुल – तिलक तथा रघुग्रामिणी कहा है । राजस्थान में गुर्जरों को सम्मान से ‘ मिहिर ‘ बोलते हैं , जिसका अर्थ ‘ सूर्य ‘ होता है । गुर्जरों का मूल स्थान गुजरात और राजस्थान माना गया है । इतिहासकार बताते हैं कि मुगल काल से पहले तक लगभग संपूर्ण राजस्थान तथा गुजरात , गुर्जरत्रा ( गुर्जरों से रक्षित देश ) या गुर्जर – भूमि के नाम से जाना जाता था ।
इसीलिए आज की इस Post में हमने गुर्जर भाइयों के लिए कुछ Unique Status और Photos Create की है
यकीनन आपको इस प्रकार के Status & Wallpaper दूसरी किसी भी Website पर नहीं मिलने वाले हैं। तो मैं उम्मीद करता हूं आपको ये Gujjar Status जरूर पसंद आएंगे, अगर आपको ये Status / Photos पसंद आए तो अपने Friends के साथ Share जरूर करें।
Gujjar status
खून में है दम,
क्योंकि गुर्जर हैं हम!
गुर्जर नाम है उस इंसान का
जो पक्का है अपने ईमान का
खेती बरगा धन्धा कोनी
ओर गुर्जर बरगा बन्दा कोनी
गुर्जर कि 2 सवारी
एक Bullet दूसरी Safari
गुर्जर का दिल नरम
अर दिमाग गर्म होया करअ।
जिनके बाप दादा शिकारी हैं,
हम गुर्जर उन पर भी भारी हैं।।
गुर्जर की यारी सबसे न्यारी
अच्छी लगे देशभक्ति और ईमानदारी
Gujjar status in Hindi
GurJar की बोली और
बंदूक की गोली
हमेशा Powerful होती है
गुर्जर के बालक सा
ना तो दिल कमजोर है
ना लठ
मगरमछ की पकड़
अर गुर्जर की अकड़
ठाडी होया करै।
मगरमछ की पकड़
अर गुर्जर की अकड़
ठाडी होया करै।
गुर्जर की यारी…
और शेर की सवारी…
नसीब वाले को मिलती है
Gujjar shayari
Gujjar सा हम,
म्हारा स्वागत बाद म
अर धारा 144 पहला लगाई जाया करै।
सफेद को कहते हैं WHITE
Gujjar के छोरे के सामने
सबकी हो जा हवा टाइट
Gujjar हूँ कुछ तो ख़ास करूँगा
फ़ालतू बात में के धरा
सीधा ब्लास्ट करूँगा
लाबी गाडी अर होक्के की घुट,
बस इन्ही 2 चीजो की शौंकीन है
गुर्जर के पूत !!
Gujjar shayari in Hindi
GUJJAR वो हस्ती है
जिसकी HOBBY सिर्फ मौज मस्ती हैं
ना होवे Gujjar की होड
चाहे कर लेना खर्च करोड़
Gujjar की दोस्ती और कुश्ती
दोनों दमदार होती हैं।।
Gujjar नाम ज़माने में और
रपट बजाने में सबसे आगे !!
Propose तो बालक करा करे है,
तेरा गुर्जर सीधा ब्याह करेगा,
पहनकर अच्छे कामों का TAZ
gujjar करेंगे इस दुनिया पर राज
तेरी अकड़ मेरे पैरों की धूल
Gujjar हु बेटा ये मत भूल
गुज्जर स्टेटस
ना 16 का डोला
ना 46 की छाती
घर में घुस के मारेंगे बेटा
क्योंकि गुर्जर सः म्हारी जाति
पूरे शहर में नाम चाले है
फोटो लागरे थाने में,
शेर जैसा जिरगा चाहिए
गुर्जर के हाथ लगाने में !!
जलते है तो जलने दो,
बुझना मेरा काम नही,
जलाकर राख न कर दु,
तो गुर्जर मेरा नाम नहीं..
जंगल में पक्षी घने,
पर मोर जैसे नहीं।
दुनिया में लोग घने,
पर गुर्जर जैसे नहीं..
शेर घायल है
मगर दहाड़ना नहीं भूला
एक बार में
100 को पछाड़ना नहीं भूला
किसी ने पूछ लिया,
भाई गुर्जर गिरी कहा चलती हैं,
हमने कह दिया
भाई जहां तू कहे वह चलदे।
Gurjar shayari
गुर्जर है हम..
हमें पैसे से ज्यादा
इज्ज़त प्यारी होवे !!
गुर्जरों की ज़िन्दगी का
एक ही उसूल है,
साँस छोड़ देवांगे पर साथ नी !!
Gujjar हूँ कुछ तो ख़ास करूँगा
फ़ालतू बात में के धरा
सीधा ब्लास्ट करूँगा
Gurjar status
खून में है दम,
क्योंकि गुर्जर हैं हम!
गुर्जर के छोरे बात ख़त्म नहीं करते
सीधी कहानी ही ख़त्म करते हैं
मज़बूत रिश्ते और कड़क चाय
धीरे – धीरे बनते है ।।
चिंता नहीं हमे किसी बात की
क्योकि भक्ति करते हम मोहन राम की
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
Gurjar के पूत
खा पी के मजबूत
गुर्जर स्टेटस
गुर्जर से टक्कर की बात मत करो
जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे…
ये आवाज नहीं गुर्जर की दहाड़ है, अकेले भी खड़े सामने हो जाये तो पहाड़ है
हम थोड़ी सादगी में क्या जी लिए, लोगो ने समझा गुर्जर का दौर खत्म हो गया !!
सही को सही और गलत को गलत
कहने की हिम्मत रखता हूँ…
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ
Gurjar attitude status
अंदाज़ कुछ अलग है हम गुर्जरों का
सबने Attitude रखने का शौक है,
और हमने Attitude तोड़ने का
तेरा यो Ego तो दो दिन की कहाणी सै
अर महारा Attitude तो
बचपन त खानदानी सै
शेर के पाँव में अगर
काँटा चुभ जाए तो
उसका ये मतलब नहीं की
अब कुत्ते राज करेंगे ।।
हर जगह चर्चा है,
गुज्जर राज की
जरूरत नही हैं,
हमें किसी ताज की
हम गुर्जर हैं साहब
हम तो 15% Battery वाली
Warning को भी Seriously नहीं लेते हैं,
किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है..
गुर्जर का छोरा हूँ
कुछ तो खास करूँगा
लड़ाई झगड़े म के धरया स
सीधा नाश करूँगा
गुर्जर शायरी 2022
माना कि तेरी एक आवाज से
भीड़ इकट्ठी हो जाती है।
लेकिन हम भी गुर्जर हैं,
हमारी एक ललकार से
पूरी भीड़ बिखर जाती है|
पत्थर को पीस कर
कभी मैदा नही हुआ
गुर्जर को झुका दे।
ऐसा कोई माई का लाल
पैदा नही हुआ।।
हम में दम है,
दम में हम है
हमसे उलझाने वाला
सीधा खत्म है!
#छोरा_गुर्जर_का
भगवान् ने सबको चीजे बाँट रखी है
बणिये को बाट
कुम्हार को माट
ब्रह्मण को पाठ
और गुर्जर को ठाठ
वीर गुर्जर शायरी
गुर्जर का बेटा हूँ जहाँ भी जाता हूँ
अकेला ही जाता हूँ,
मुझे मरने का कोई गम नही
और मुझे कोई हाथ लगा दे
इतना किसी के बाप में दम नही ।।
किसी ने कहा लोहा है हम
किसी ने कहा फौलाद है हम
माँ कसम भगदड़ मच गई
जब हमने कहा
गुर्जर है हम
भाइयों आज की Post में हम आपके लिए लाए थे Gujjar status / quotes आशा करते है कि आपको ये Gujjar status पसंद आये होंगे।
इन Gujjar status images का इस्तेमाल आप अपने WhatsApp status , Facebook & Instagram story को unique बनाने के लिए कर सकते हैं,
अगर आपको ये Gujjar quotes पसन्द आये हो तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे। इसके साथ ही अगर आपके पास भी कुछ Unique Gujjar status हो तो हमें Comment में लिखकर जरूर बताए या फिर Social Media पर Follow करके भी आप अपने Status हम तक पहुँचा सकते हैं। अगर हमें आपके Status पसन्द आएंगे तो निश्चित रूप से इसे अपने संग्रह में शामिल करेंगे।
अगर आपको ये Gujjar Quotes अच्छे लगें हो तो आप हमारी Website Newsbeats.in को Home Screen पर Add कर लीजिए ताकि जब भी आपको किसी Quotes की जरूरत पड़े तो आप सीधे हमारी Website Newsbeats.in से उसे Download कर सके।
Gujjar ???????????????? h kisi ke baap se bhi nahi drte h or Bhan beti pr atyachar nahi shte ????????
Sun le bete Gujjar ???????? h hm
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Manoj Gurjar हैं और मैं एक कॉलेज स्टूडेंट हूँ। पढ़ाई के साथ साथ मुझे कोट्स और शायरी लिखना बहुत पसंद हैं। इसलिए मैं मेरे कोट्स को Newsbeats पर प्रकाशित करता हूँ।
Ji… Aap 8094497576 is number par ham se contact kar sakte hai…
My name Dev Gurjar mujhe apni jati par Garv hai
#Gujjar_samaj
Veer Gujjar
Gujjar samaj jindabad