Monday

21-04-2025 Vol 19

बॉलीवुड क्या है, और इसका नाम Bollywood कैसा रखा गया ?

भारतीय सिनेमा जिसमें हिंदी फिल्में बनाई जाती है उसे बॉलीवुड कहते हैं। बॉलीवुड में केवल हिंदी फिल्में बनाई जाती है।
बॉलीवुड दो शब्दों से मिलकर बना है, पहला बोम और दूसरा हॉलीवुड = बॉलीवुड
बॉम्बे का अर्थ मुंबई या बम्बई से है क्योंकि हिंदी सिनेमा का गढ़ मुंबई है और दूसरा शब्द है हॉलीवुड

अब बात आती है कि हॉलीवुड क्या है?

हॉलीवुड सयुंक्त राज्य अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री का नाम है जिसकी शुरुआत 1903 में हुई थी। इसका नाम कैलिफ़ोर्निया में लॉस एंजेलिस के एक जिले ( हॉलीवुड ) पर रखा गया है इसमें केवल इंग्लिश भाषा की फिल्में ही बनाई जाती है।
और उसके बाद ही हॉलीवुड से ही बाकी फिल्म इंडस्ट्री के नाम रखे जाने लगे जैसे बॉलीवुड, टॉलीवुड, लॉलीवुड आदि।

Apil Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अपील कुमार हैं मैं एक कॉलेज स्टूडेंट हूँ। मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद हैं। मैं हर फिल्म का पहला एपिसोड देखकर उसका Review Newsbeats पर डालता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *